डॉक्टर के कहने पर साल 30 से खा रहा था मिर्गी की दवा,एक दिन वजह पता चली तो दहल गया दिल


जयपुर, अक्सर हमारे सामने डॉक्टरों से संबंधित कई मामले सामने आते है जिनमें डॉक्टर बिना जांच किए ही उसकी दवाई दे देते है। जिसके काफी समय बाद मरीज की गंभीर हालत हो जाती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आय़ा है। जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मालमा चीन से आया है। हैरान कर देने वाल बात है कि यहां पर एक शख्स पिछले 30 सालों से सिरदर्द औऱ चक्कर आने की समस्या से काफी परेशान थे। उस समय डॉक्टर ने मिर्गी की समस्या बताई थी। इस वजह से वह पिछले तीस सालों से मिर्गी की दवाईयां खा रहा था,

लेकिन तीस साल बाद सच्चाई जानकर वह दंग रह गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुआंगदोंग प्रांत के पहाड़ी गांव में रहने वाले झांग को साल 1989 में अचानक सिर में दर्द और चक्कर आने लगे। उस समय जब गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर्स ने उन्हें मिर्गी की शिकायत बताई.

तब से वे लगातार मिर्गी की दवाई खाने लगे, फिर भी उनकी समस्या खत्म नहीं हुई. उनके सिर में दर्द कभी-कभी होता था, इसलिए वे प्रतिदिन सिर दर्द की दवाई नहीं खाते थे.

लेकिन 2015 में अचानक उनकी समस्या बढ़ने लगी. धीरे-धीरे हर महीने उन्हें तेज सिर दर्द और चक्कर आने लगे।

जब डॉक्टर के पास गए तो उसकी जांच में ऐसा कुछ आया की उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चौंका देने वाली बात थी कि उनके सिर में पिछले 30 सालों से एक 10 सेंटीमीटर लंबा परजीवी था। इस बात का खुलासा होने के बाद झांग की सर्जरी हुई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *