
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल पीयूष गोयल ने डिजिटल मीडिया में 26 फीसदी फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) को मंजूरी देने की बात कही. इसके लिए सरकार की अनुमति लेनी होगी.
बता दें कि प्रिंट मीडिया में पहले से ही 26 फीसदी एफडीआई की अनुमति है. साथ ही 49 फीसदी FDI की अनुमति ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट सर्विस को लेकर है. वहीं बिना समाचार और समसामयिक विषयों की सामग्री का प्रसारण करने वाले टीवी चैनलों की अप-लिंकिंग तथा टीवी चैनलों की डाउन लिंकिंग क्षेत्र में स्वत: मंजूरी मार्ग से 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति है.