सनी देओल पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में हैं. पहले बेटे करण की शादी और फिर गदर 2 की रिलीज, जो इस साल की बड़ी फिल्मों में से एक रही. पिछले दिनों सनी देओल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बीच सड़क पर लड़खड़ाते नजर आए थे और अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी देओल एक आई क्लीनिक से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जो इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, इस वीडियो के सुर्खियों में होने की वजह हैं डिंपल कपाड़िया.
जिस आई क्लीनिक से सनी देओल को बाहर आते देखा गया, वहीं डिंपल कपाड़िया को भी स्पॉट किया गया, जिसके चलते एक बार फिर दोनों की चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि, आई क्लीनिक से दोनों अलग-अलग बाहर आए और फिर इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना हो गए.
इस दौरान जहां डिंपल कपाड़िया ने ब्लैक आउटफिट पहना था, वहीं सनी देओल ने बेज टी-शर्ट, पैंट पहनी थी. सोशल मीडिया पर डिंपल और सनी देओल का यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वीडियो को लेकर फैंस कई तरह के सवाल भी कर रहे हैं. दोनों को एक बार फिर साथ देखकर फैंस के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चल क्या रहा है.