टी20 और वनडे के बाद क्या टेस्ट में भी बदलेगा टीम इंडिया का कप्तान, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले, मुफ्त में यहां देखें लाइव

टीम इंडिया का क्या साउथ अफ्रीका में इस बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा हो पाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. मौजूदा दौरे पर टी20 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. ब्रेक के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान वापसी हो रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के सामने टेस्ट सीरीज जीतने का मुश्किल चैलेंज हैं. भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की क्रिकेट टीमें टेस्ट मैचों में 42 बार टकराई हैं जहां 15 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली है वहीं 17 टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है. 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अभी तक 23 मैच खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत नसीब हुई है वहीं 12 टेस्ट में मेजबान साउथ अफ्रीका विजयी रहा है जबकि 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *