टीम इंडिया से इग्नोर चल रहे खिलाड़ी ने शतक ठोक पेश की दावेदारी, क्या BCCI की पड़ेगी नजर?

भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो तेजी से फलक पर छाए, लेकिन उतनी ही तेजी से सीन से गायब भी हो गए. ऐसा ही एक नाम है करुण नायर. इस क्रिकेटर ने कभी भारत के लिए तिहरा शतक लगाया था. लेकिन इसके बाद करुण नायर की फॉर्म इतनी खराब हुई कि वह ना सिर्फ नेशनल टीम, बल्कि स्टेट टीम से भी नजरअंदाज होने लगे. नतीजा करुण नायर ने अपनी स्टेट टीम ही बदल ली. अब वे विदर्भ के लिए खेलते हैं. करुण नायर ने 3 दिसंबर को विदर्भ की ओर से शतक लगाकर अपनी फॉर्म का सबूत दिया. अब देखना होगा कि उनकी इस फॉर्म पर बीसीसीआई सिलक्टर्स या आईपीएल फ्रेंचाइजी की कितनी नजर है.

विदर्भ के लिए खेल रहे करुण नायर ने रविवार को हैदराबाद के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार शतक लगाया. करुण नायर ने 98 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके व 2 छक्के जमाए. विदर्भ ने करुण नायर की इस पारी की बदौलत 8 विकेट पर 286 रन बनाए. हालांकि, करुण का यह शतक विदर्भ के काम नहीं आया. हैदराबाद ने यह वर्षाबाधित मुकाबला 30 रन से जीत लिया. हैदराबाद ने जब 29 ओवर में 1 विकेट पर 159 रन बनाए थे, तब बारिश आ गई. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो सका. संशोधित लक्ष्य के मुताबिक हैदराबाद को 29 ओवर में जीत के लिए 130 रन बनाने की जरूर थी और वह इससे आगे निकल चुका था.

करुण नायर को हमेशा उनके टेस्ट मैच में लगाए तिहरे शतक के लिए याद किया जाता है. करुण ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी. यह उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी. करुण नायर को इस पारी के बाद देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिना जाने लगा. हालांकि, करुण उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 6 टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए.

करुण नायर की खराब फॉर्म के चलते उनकी घरेलू टीम कर्नाटक में भी जगह कमजोर पड़ने लगी. इसके बाद वे विदर्भ की टीम में शामिल हो गए. करुण नायर आईपीएल की 5 टीमों दिल्ली डेयर डेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *