ट्रेविस हेड ने भारत का सपना तोड़ दिया है और ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब भी जीत लिया है. वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 240 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 47 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. टीम के 3 विकेट सिर्फ 47 रन पर गिर गए थे. लेकिन ओपनर बैटर ट्रेविस हेड एक ओर से डटे रहे. उन्होंने 58 गेंद पर अर्धशतक तो 95 गेंद पर शतक पूरा किया. अंंत वे 137 रन बनाकर आउट हुए. 15 चौका और 4 छक्का लगाया. यह उनका वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा शतक है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच 6 विकेट से जीता. इससे पहले जून 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन से हराया. मैच में ट्रेविस हेड ने पहली पारी में 163 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उस मैच में भी टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के ही पास थी.
बाएं हाथ के ओपनर बैटर ट्रेविस हेड अंगुली में फ्रेक्चर के चलते वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में नहीं उतरे थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मैच में हेड पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे और 109 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. हालांकि अगले 3 मैच में वे सिर्फ 11, 0 और 10 रन ही बना सके. सेमीफाइनल में 29 साल के हेड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन की अहम पारी खेली और 2 विकेट भी लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अब फाइनल में भी उन्हें बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.
21वीं बार 50 से अधिक रन बनाए
ट्रेविस हेड अपना 64वां वनडे खेल रहे हैं. वे अब तक 5 शतक और 16 अर्धशतक लगा चुके हैं. यानी 21 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने वनडे में 41 की औसत से 2256 रन बनाए. 152 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. हेड वनडे में 50 छक्के भी लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. वे अब तक टेस्ट की 69 पारियों में 45 की औसत से 2904 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है.
ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड कप का छठा टाइटल है. टीम ने दूसरी बार फाइनल में टीम इंडिया को हराया. इससे पहले कंगारू टीम ने 2003 के फाइनल में भारतीय टीम को हराया था. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता. दूसरी ओर भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइन में हार मिली थी. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अब वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल, जहां टीम को करारी हार मिली. उम्र को देखते हुए यह रोहित से लेकर विराट कोहली तक का अंतिम वनडे वर्ल्ड कप कहा जा रहा है.