भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 6 जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी. यहां टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को वो काम करने कहा गया जो इससे पहले सिर्फ एक बार ही किया था. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बिना किसी सेंचुरी के 350 रन से उपर का स्कोर ठोक डाला. 3 बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचे लेकिन इसे हासिल करने से चूक गए.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉप फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को जल्दी आउट करने में टीम को सफलता मिली. इसके बाद विराट कोहली के साथ युवा शुभमन गिल ने मोर्चा थामा. फिर श्रेयस अय्यर और उसके बाद रवींद्र जेडजा ने आखिरी में आकर तेज पारी खेल स्कोर 357 रन तक पहुंचाया.
3 बैटर शतक से चूके
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 350 रन से उपर का स्कोर खड़ा किया लेकिन पारी में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया. टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली वर्ल्ड कप में दूसरी बार शतक के करीब पहुंचे लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने 94 बॉल पर 88 रन की पारी खेली. इससे पहले युवा शुभमन गिल 92 बॉल पर 92 रन बनाकर आउट हुए थे. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर भी शतक के करीब पहुंचे लेकिन इसे हासिल नहीं क र पाए. 56 बॉल पर 3 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 82 की पारी खेली.