सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं. दिवाली के मौके पर फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म में विलेन के रोल में इमरान हाशमी भी नजर आएंगे. फिल्म में सलमान और कैटरीन की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हुई है.
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग पहले ही खोल दी गई थी. अब तक बिके टिकटों से फिल्म की कमाई काफी अच्छी बताई जा रही है, कहा जा रहा है कि फिल्म तगड़ी ओपनिंग ले सकती है. टाइगर 3 का ओपनिंग डे कलेक्शन तो 13 नवंबर को सामने आ ही जाएगा. लेकिन साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म ओपनिंग डे में भी जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड सकती है. ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा. ऐसे में रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आ गई है.
धड़ल्ले से हो रही ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग
कल यानी 12 नवंबर को सलमान खान, कटरीना की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग अब तक 5,86,650 टिकट बिक चुके हैं. इस लिहाज से फिल्म अब तक 15.58 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर चुकी हैं. रिपोर्ट की मानें तो ये डाटा बिना ब्लॉक सीट्स का है.
बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस
हिंदी 2डी फॉर्मेट: 5,49,988 टिकट, हिंदी आईमैक्स 2डी फॉर्मेट: 9554 टिकट, हिंदी 4डीएक्स फॉर्मेट: 2839 टिकट, हिंदी आईसीई फॉर्मेट:122 टिकट, तेलुगू 2डी फॉर्मेट: 21049 टिकट, तमिल 2डी फॉर्मेट: 3098 टिकट. देखा जाए तो फिल्म रिलीज से पहले काफी अच्छा कलेक्शन कर चुकी है. काफी समय से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. अब फाइनली फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सिनेमाघरों में कल यानी 12 नवंबर को दस्तक देगी.
बता दें कि इससे पहले जवाने ओपनिंग डे में 75 करोड़ और सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ ने 40.10 करोड़ कमाकर मेकर्स की जेबें भर दी थी. दोनों ही फिल्मों में ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया था. अब सभी की नजरें सलमान-कैटरीना की टाइगर 3 पर टिकी है कि क्या ये फिल्म इन दोनों बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.