आईपीएल में जो काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं कर सकी उसे वुमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम ने कर दिखाया. मंधाना की कप्तानी में आरसीबी टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल रही जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी साल 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब से चूक गई थी. आरसीबी आईपीएल में 16 साल से खिताब के लिए तरस रही है जबक वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी ने दूसरे सीजन में ही ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.
आईपीएल में आरसीबी (RCB) ने अभी तक 7 कप्तान आजमाए लेकिन कोई भी कप्तान उसे ट्रॉफी नहीं दिला सका. इन कप्तानों में विराट कोहली, राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन और फाफ डुप्लेसी शामिल हैं. इन दिग्गजों की कप्तानी में आरसीबी कोई खिताब नहीं जीत सकी. डब्ल्यूपीएल के लीग स्टेज में आरसीबी ने 4 मैच जीते और 8 अंक लेकर वह चौथे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. एलिमिनेटर में उसने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई.