‘जॉनसन वही कह रहे जो….’, डेविड वॉर्नर के ‘साथी’ बैटर ने किया पूर्व तेज गेंदबाज का समर्थन

पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) की ओर से टीम के अपने सहयोगी डेविड वॉर्नर (David Warner) के खिलाफ विवादित कमेंट का मामला शांत नहीं हो पा रहा.ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान (AUS vs PAK) के बीच सीरीज का पहला टेस्‍ट, गुरुवार 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है लेकिन ओपनिंग में वॉर्नर के पूर्व सहयोगी एड कोवान (Ed Cowan) ने जॉनसन के बयान का समर्थन करके मामला और गर्मा दिया है.

ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 18 टेस्‍ट खेले कोवान ने हालांकि मिचेल जॉनसन की ओर से इस्‍तेमाल किए गए ‘शब्‍दों’ की आलोचना की लेकिन यह कहने से नहीं चूके कि पूर्व तेजगेंदबाज ने जो कहा है, उससे ऑस्‍ट्रेलिया के ज्‍यादातर लोग सहमत हैं.’द ग्रैंडस्टैंड क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कोवान ने कहा, ‘मिच (मिचेल)जॉनसन वही कह रहे हैं जो पब में 90 फीसदी लोग सोचते हैं. मुझे केवल उनके (जॉनसन के) शब्‍द पसंद नहीं आए. इसमें गुस्‍से का भाव था लेकिन जहां तक चयन की बात हैं तो वॉर्नर को ऑस्‍ट्रेलिया की सर्वश्रेष्‍ठ एकादश में नहीं होना चाहिए.मेरा मानना है कि ज्‍यादातर लोग इससे सहमत होंगे.’

बता दें, कोवान भी वॉर्नर ही तरह बाएं हाथ के बैटर हैं. 2011 में अपने करियर के शुरुआती टेस्‍ट में ही वे वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर थे. वैसे उनका करियर ज्‍यादा लंबा नहीं चला.कोवान ने 18 टेस्‍ट में 31.28 के औसत से 1001 रन बनाए जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान 136 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

गौरतलब है कि ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ में लिखे अपने कॉलम में डेविड वॉर्नर के खिलाफ बेहद तीखे शब्‍दों का इसतेमाल करके मिचेल जॉनसन ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट जगह में चर्चा का विषय बन गए हैं.कॉलम में अपने जॉनसन ने लिखा था, आखिर उनके (वॉर्नर के)फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा को इतना ज्‍यादा महत्व क्यों दिया जा रहा है? एक ऐसे खिलाड़ी को क्यों मौका दिया जा रहा है,जिसका पिछली 36 पारियों में औसत 26.74 रहा है. ऐसा खिलाड़ी जो ऐसे विवाद (बॉल टैम्परिंग) में शामिल रहा, जिससे देश की बदनामी हुई.विवाद में शामिल होकर भी इस खिलाड़ी (वॉर्नर)ने गलती नहीं मानी.उनके विदाई टेस्ट खेलने की इच्छा में वही घमंड दिख रहा है, जो सैंडपेपर गेट में दिखा था.’ जॉनसन ने यह भी लिखा था, ‘हालांकि वार्नर ‘सैंडपेपर गेट’ में अकेले प्‍लेयर नहीं थे, वह उस समय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी थे.’

मिचेल जॉनसन को ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 73 टेस्‍ट, 153 वनडे और 30 टी20 खेले हैं.42 साल के इस प्‍लेयर के नाम टेस्‍ट में 313, वनडे में 239 और टी20 इंटरनेशनल में 38 विकेट दर्ज हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *