माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर स्टारर ‘परिंदा’ तीन नवंबर 1989 को रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसके साथ ही यह फिल्म कई वजहों से दर्शकों और फिल्म से जुड़े सितारों के लिए बेहद खास है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जैकी श्रॉफ की लाइफ काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रही थी.
‘परिंदा’ फिल्म हॉलीवुड मूवी ऑन द वॉटरफ्रंट से इंस्पायर थी. इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने निर्देशित किया था. यह साल 1989 की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन दर्शकों को आज भी काफी पसंद है.
इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने पहली बार डेथ सीन दिया था.फिल्म में अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए नाना पाटेकर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. जैकी श्रॉफ को उनकी भूमिका के लिए जबरदस्त प्रशंसा और पुरस्कार मिले थे. वहीं अनिल कपूर की एक्टिंग से हर कोई काफी प्रभावित हुआ था. फिल्म में कई सीन बेहद रियल और ऑरिजनल जगह पर शूट किये गए थे.