सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का हिट गाना ‘जुम्मे की रात’ गाकर पलक मुच्छल सुर्खियों में आई थीं. वे अब अयोध्या राम मंदिर में भजन गाएंगी. वे एक चैरिटी मिशन के लिए 8 मार्च को मंदिर परिसर में परफॉर्मेंस करने को तैयार हैं. वे पहली बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्हें अयोध्या राम मंदिर में गीत-संगीत से भरी परफॉर्मेंस देने का मौका मिला है.
पलक मुच्छल ‘कौन तुझे’, ‘मेरी आशिकी’ और ‘जुम्मे की रात’ जैसे गानों से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुईं. ईटाइम्स ने करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि सिंगर 8 मार्च को अयोध्या राम मंदिर में श्री राम के भजन गाकर उन्हें ‘राग सेवा’ देंगी. 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पलक मुच्छल बॉलीवुड की उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल थीं, जिन्हें इसका निमंत्रण मिला था, लेकिन वह समारोह में पहुंच नहीं पाई थीं. वे अयोध्या राम मंदिर के ‘राग सेवा’ कार्यक्रम के तहत परफॉर्म करने जा रही हैं.
बॉलीवुड के हिट गाने गाकर हुईं मशहूर
पलक मुच्छल के लिए 8 मार्च इसलिए भी खास है, क्योंकि कल उनके मिशन ‘सेव द लिटिल हर्ट्स’ को 24 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके लिए वह सालों से अपनी परफॉर्मेंस के जरिये पैसे जुटाती रही हैं. सिंगर की यह संस्था दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज और सर्जरी करवाती है. मध्यप्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाली पलक ने ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘एम एस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’, ‘काबिल’, ‘आशिकी 2’ जैसी फिल्मों के मशहूर गाने गाए हैं.