जिसने चेन्नई को बनाया IPL चैंपियन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया उसे टीम में शामिल, टी20 विश्व कप जीताने की जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई अहम फैसले लिए हैं. बाबर आजम को दोबारा टीम का कप्तान बनाना हो या फिर भारत को 2011 का विश्व कप जिताने वाले मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन को साथ जोड़ना हो. अब एक और बड़ा फैसला बोर्ड की तरफ से लिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार खिताब जीतने में मदद करने वाले अहम शख्स को पीसीबी ने कोचिंग टीम में शामिल किया है.

पाकिस्तान ने 2021 से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में काम कर रहे न्यूजीलैंड के डेविड रीड को राष्ट्रीय टीम का मानसिक और कौशल अनुकूलन कोच बनाया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ काम कर चुके रीड इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और जून में वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे. इसके अलावा सिमोन हेलमट टीम के नये फील्डिंग कोच होंगे.

पीसीबी ने कहा ,‘‘ हेलमट और रीड की नियुक्ति मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की सलाह पर की गई है जो 19 मई को इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे.’’ कर्स्टन को दो साल के लिए पाकिस्तान का सीमित ओवरों का कोच बनाया गया है. वह 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. पाकिस्तान टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में आयरलैंड और इंग्लैंड गए आफताब अहमद को हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *