जावेद अख्तर ने सुनाए सलमान खान से जुड़े अनसुने किस्से, बोले- ‘वे ईमानदार स्टार हैं, लेकिन ये आदत…’

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ जब दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, तब जावेद अख्तर ने भाईजान को लेकर काफी कुछ कहा. गीतकार ने कभी सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ मिलकर ‘शोले’ और ‘जंजीर’ जैसी उम्दा फिल्में लिखी थीं, इसलिए वे उनके परिवार के भी करीब रहे हैं. जावेद अख्तर ने सलमान खान से जुड़े अनसुने किस्से सुनाए और उनकी आदतों के बारे में भी बताया.

‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के स्टार सलमान खान बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार हैं. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की. जावेद अख्तर की मानें, तो भाईजान की सबसे दुर्लभ खासियत है कि वे बहुत ईमानदार सेलिब्रिटी हैं, जो खुलकर अपनी कमियों को स्वीकारते हैं. ऐसे बहुत से सितारे हैं, जो अपना घर खरीदकर माता-पिता से अलग रह रहे हैं, लेकिन सलमान खान 58 साल की उम्र में भी माता-पिता के साथ रहते हैं और यह बात कई लोगों को आकर्षित करती है.

गीतकार जावेद अख्तर ने ‘टाइगर 3’ के सुपरस्टार की तारीफ की और बताया कि क्यों सलमान खान ने इतनी सफलता के बावजूद खुद को नहीं बदला. उन्होंने बताया कि सलमान खान आज भी अपने पैरेंट्स का बहुत सम्मान करते हैं. जावेद अख्तर ने एक बातचीत में सलमान खान को लेकर कहा, ‘पैरेंट्स को जो सम्मान देना चाहिए, उनके साथ कैसे रहना और उन्हें कैसे सुनना चाहिए, इस मामले में सलीम के बड़े बेटे, जो अब बहुत बड़े स्टार हैं, वे आज भी अपने पापा से नजरें नहीं मिलाते. इन बच्चों ने हमारी परंपराओं और तहजीब को सीखा है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *