जाकिर खान ने फैंस को दी खुशखबरी, जल्द मिलने वाला है सरप्राइज, खुलने वाला है हंसी का पिटारा

जाकिर खान ने स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए सोशल मीडिया और ओटीटी पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. एक्टर और कॉमेडियन अपने मस्त-मौला अंदाज से किसी को भी हंसा सकते हैं. बीते कुछ समय से ये कॉमेडियन किसी शो में नजर नहीं आ रहे थे और अब अगर आप जाकिर खान के फैन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. वह जल्द ही ब्रांड न्यू शो के साथ स्टैंड-अप कॉमेडी में वापसी करने जा रहे हैं. तो चलिए बताते हैं आप अपने फेवरेट कॉमेडियन का शो कब और कहां देख सकते हैं.

आज अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर जाकिर खान के नए शो के नाम और रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. उनका नया शो ‘मनपसंद’ 7 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रहा है. जाकिर ने सोशल मीडिया पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों तो बात ऐसी है..’मनपसंद’ 7 दिसंबर से आ रहा है’.

कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले जाकिर खान अब अभिनय की दुनिय में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने ‘चाचा विधायक हैं हमारे’, ‘ढिंढोरा’ जैसी कई सीरीज में काम किया है. ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ से जाकिर खान ने कॉमेडी से परे हटकर खुदको बतौर एक्टर भी स्थापित किया. भुवन बाम द्वारा निर्मित सीरीज में भी उनके काम को काफी सराहा गया था.

पिता चाहते थे बेटा बने एक्स्ट्रोवर्ट
अब अगर एक्टर-कॉमेडियन की निजी जिंदगी की बात करें तो मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस एक्टर ने ‘केबीसी’ के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि उनके पिता हमेशा से चाहते थे कि वह कोई बड़ा आदमी बने, लेकिन उनके पिता ने बड़ा आदमी बनने का कोई रास्ता नहीं दिखाया था. वह आगे कहते हैं कि उनके पिता हमेशा से कम बोलते हैं इसलिए वह चाहते थे कि उनका बेटा एक्स्ट्रोवर्ट बने.

दोस्तों ने कराया कॉमेडी से वाकिफ
कॉमेडी की दुनिया में अपने शुरुआती सफर के बारे में बात करते हुए जाकिर खान कहते हैं कि वह दिल्ली चले गए थे जहां उनके दोस्तों ने उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी से वाकिफ कराया था और शुरुआत में वह बहुत ही खराब प्रदर्शन करते थे जिस वजह से उन्हें कई बार शो से भगा भी दिया गया था. धीरे-धीरे उन्हें उनकी ताकत और कमजोरी का अंदाजा हो गया और वह इसे एंजॉय करने लगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *