कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कनाडाई प्रसारक सीटीवी को बताया कि खालिस्तानी अलगाववादी-आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच से पहले ही भारत को “दोषी” ठहरा दिया गया. निज्जर की कनाडा के सरे में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कनाडा ने भारत पर निज्जर की मौत में भूमिका निभाने का आरोप लगाया है, जबकि नई दिल्ली ने इस आरोप से साफ इनकार किया है.
टीवी शो सीटीवी क्वेश्चन पीरियड के दौरान पत्रकार वैसी कपेलोस के साथ अपनी बातचीत के दौरान, वर्मा ने कहा कि जांच ‘समाप्त’ होने से पहले ही ‘सहयोग’ करने के लिए कहा गया था, लेकिन वे भारत को “पहले ही दोषी” ठहरा चुके थे. वर्मा ने कहा, “जांच पूरी हुए बिना ही भारत को दोषी ठहराया गया. क्या आप इसे क़ानून का शासन मानते हैं?”
कपेलोस ने पूछा कि भारत को कैसे दोषी ठहराया गया और कहा कि एक आरोप भी लगाया गया था. भारतीय उच्चायुक्त ने जवाब दिया, “भारत को सहयोग करने के लिए कहा गया था और यदि आप सामान्य आपराधिक शब्दावली को देखें, तो जब किसी को सहयोग करने के लिए कहा जाता है तो इसका मतलब है कि आपको दोषी ठहराया जा चुका है और बेहतर होगा कि आप सहयोग करें.”
वर्मा ने आगे कहा, “लेकिन हमने हमेशा कहा है, अगर कुछ विशेष और घटना से संबंधित है और हमें वह जानकारी दी गई है, तो हम उस पर जरूर गौर करेंगे.” कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में दावा किया था कि उनकी सरकार के पास इस साल जून में कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से नई दिल्ली का संबंध होने की खुफिया जानकारी है, जिसके बाद भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध खराब हो गए.
वर्मा ने इस महीने की शुरुआत में कनाडाई अखबार ‘द ग्लोब एंड मेल’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि भारतीय अधिकारियों को कोई प्रासंगिक जानकारी नहीं दी गई है. वर्मा ने कहा, “इस मामले में हमें जांच में सहायता के लिए कोई विशेष या प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई.”