जहां मैटर बड़े… वहां शमी-बुमराह खड़े.. भारत के महारथियों ने रोकी इंग्लैंड के उड़ाए परखच्चे

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार पहले बैटिंग करने उतरी. मेगा इवेंट में फ्लॉप चल रही वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड के सामने भारत की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा की भारी-भरकम पारी की बदौलत जैसे-तैसे टीम इंडिया 229 के स्कोर तक पहुंची. इस बड़े मैटर में जब बारी आई गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से साबित कर दिया कि वे इस आसान से स्कोर तक इंग्लैंड को पहुंचने नहीं देंगे. बुमराह ने पहले ओवर से ही घातक पेस दिखाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदो पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बुमराह के जाल में डेविड मलान और जो रूट फंस गए. इन दो विकेटों के बाद बुमराह ने चौथे ओवर में भी अपना शिकंजा बनाए रखा और इंग्लैंड को एक भी रन नहीं बनाने दिया. इन दो विकेटों के बाद इंग्लैंड की सांसे रुकी नजर आई.

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार पहले बैटिंग करने उतरी. मेगा इवेंट में फ्लॉप चल रही वर्ल्ड चैंपियन टीम इंग्लैंड के सामने भारत की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा की भारी-भरकम पारी की बदौलत जैसे-तैसे टीम इंडिया 229 के स्कोर तक पहुंची. इस बड़े मैटर में जब बारी आई गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए.

मोहम्मद शमी ने दिखाई धार

एक छोर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. दूसरे छोर से पिछले मैच में पंजा खोलने वाले मोहम्मद शमी ने भी अपना जलवा बिखेरा. उन्होंने टीम के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरिस्टो का भी शिकार कर लिया. दोनों गेंदबाजों ने लगातार दो-दो विकेट हासिल किए.

रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल की फॉर्म में नजर आए थे. इस मैच में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा. लखनऊ की पिच पर वनडे में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं ठोक सका था. लेकिन हिटमैन ऐसे पहले बैटर बने जिन्होंने यहां 87 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव अपनी फिफ्टी से महज एक रन दूर रहे गए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *