बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने जाने वाले अक्षय कुमार काफी समय से सिर्फ फ्लॉप फिल्मों का ही हिस्सा बन रहे थे. बीते दिनों आई उनकी फिल्म ‘ओएमजी’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी. अब अक्षय अपनी अगली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ा दिया है.
अक्षय कुमार के फैन उनकी हर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. अब उनकी फिल्म के इस धमाकेदार मोशन पोस्टर को देखने बाद तो वह फिल्म की रिलीज को लेकर पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म अक्टूबर तक रिलीज हो सकती है. इससे पहले अक्षय ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बीते दिनों ही खिलाड़ी कुमार ने अपनी ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ का खुलासा किया था. जिसका नाम बदलकर ‘मिशन रानीगंज’ कर दिया गया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.
‘मिशन रानीगंज’ का मोशन पोस्टर रिलीज
अक्षय ने ये पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. पोस्टर में वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के किरदार में फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि कल यानी गुरुवार को फिल्म का टीजर भी जारी किया जाएगा. ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी को बयां करती हैं. 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स की जान बचाई थी.
इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 1989 में, एक आदमी ने वो कर दिखाया थो जो असंभव था. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के असली हीरो की कहानी देखें. टीजर कल होगा रिलीज. ये पहली बार नहीं हैं कि इस फिल्म का नाम बदला गया है. इससे पहले भी फिल्म का नाम ‘द ग्रे इंडियन एस्केप’किया गया था. फिर ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ रखा गया और अब फिल्म का नाम ‘मिशन रानीगंज’ रखा गया है.
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आने वाली हैं. दोनों इससे पहले फिल्म‘केसरी’ में भी नजर आए थे. अपनी इस फिल्म से भी खिलाड़ी कुमार दर्शकों का दिल जीत लेंगे.