कुछ महीने पहले अनाउंसमेंट की गई थी कि नानी और फिल्म मेकर विवेक अथरैया अपनी अगली फिल्म नानी 31 के लिए ‘एंटे सुंदरानिकी’ के बाद एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. अब, मेकर्स ने फिल्म के टाइटल शेयर किया और फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर भी जारी कर दिया. नानी और मेकर्स ने फिल्म से एक दिलचस्प सीन की झलक दिखाई. इसमें नानी को भरपूर एक्शन में दिखाया गया. साथ ही उनका खतरनाक अवतार देखने लायक रहा. ‘नानी 31’ अनचेन्ड वीडियो के नाम से जारी किए इस अनाउंसमेंट टीजर में बताया गया कि फिल्म का नाम ‘सारिपोधा सनिवारम’ है.
फिल्म की पहली झलक वाले वीडियो में नानी को जंजीरों में बंधे हुए देखा जा सकता है. उनका चेहरे पर घाव और दर्द भी दिख रहा है. उनके बैकग्राउंड वॉयस-ओवर में बताया गया है कि कैसे एक आदमी को उस दिन तक इंतजार करना पड़ता है जब उसे आना होता है. जब वह आ रहा है तो फिर कोई भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं कर सकता है.
नानी फिर एक बड़े हथौड़े से अपनी जंजीरें तोड़ते हुए दिखाई देते हैं. फिर जिस गोदाम में वह चेन से बंधे होते हैं, उसमें आग लगती है. जैसे ही वह बेड़िया तोड़ते हैं. उनके हाथ में एक आधा जला हुआ अखबार का हाथ में थामे हुए नजर आएते हैं, जिसमें शनिवार (सनिवारम) का दिन और तारीख दिखाई जाती है.
‘सारिपोधा सनिवारम’ का अनाउंटमेंट टीजर देख फैंस हुए एक्साइटेड
इसके बाद वह अपना चेहरा ढंकते हुए दरवाजा तोड़ते हैं, बाहर से लोग उसे देख रहे होते हैं और उसे खतरनाक आंखों और गुस्से में आगबाबूला होने वाले आदमी के तौर पर पुकारते हैं. नानी की आने वाली फिल्म की पहली झलक देखने के बाद, फैंस ने अपना प्यार बरसाया और अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की.
प्रियंका मोहन के साथ नानी की दूसरी फिल्म
विवेक अथरैया इसका डायरेक्शन कर रहे हैं. फिल्म में प्रियंका मोहन और एसजे सूर्या प्रमुख रोल में हैं. नानी और प्रियंका की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘गैंग लीडर’ में साथ काम किया था. यह तेलुगु में प्रियंका की डेब्यू फिल्म थी. इसके अलावा नानी अपकमिंग फिल्म ‘हाय नन्ना यानी हाय पापा’ में दिखाई देंगे. फिल्म में उनके अपॉजिट मृणाल ठाकुर हैं. यह 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.