विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही बीजेपी ने राजस्थान की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कई दिग्गजों के टिकट काट दिए गए हैं. इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. पहली सूची देखकर कई दिग्गज नेता चौंक गए हैं. जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है.
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद सांसद दीया कुमारी समेत कुल 7 सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. इनके साथ ही झुंझुनूं सांसद नरेंद्र कुमार, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा पर दांव खेला गया है.
सांसदों को इन सीटों पर उतारा
बीजेपी ने राज्यवर्धन राठौड़ को जयपुर के झोटवाड़ा से, दीया कुमारी को जयपुर के विद्याधर नगर से, किरोड़ीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से, नरेंद्र कुमार को मंडावा से और देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा है. वहीं एक रिटायर्ड आईएएस चंद्रमोहन मीणा को बस्सी से टिकट दिया गया है.
पहले सूची में शामिल नहीं हैं कई दिग्गज
पहली सूची में फिलहाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल नहीं है. इस सूची को देखने के बाद पार्टी में कई तरह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. बीजेपी की सूची जारी होने के बाद टिकट मिलने वाले नेताओं के समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं जिन दावेदारों के टिकट कट गए उनमें मायूसी छाई हुई है.
जयपुर के झोटवाड़ा से राज्यवर्धन राठौड़ पर खेला दांव
श्रीगंगानगर से जयदीप बियाणी, भादरा से संजीव बेनीवाल, डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत, सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल, झुंझुनूं से बबलू चौधरी, मंडावा से नरेन्द्र कुमार, नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल, उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी, फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत, कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर, दूदू से डॉ. प्रेमचंद बैरवा, झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विद्याधरनगर से दीया कुमारी और बस्सी से श्रीचंद्र मोहन मीणा को मैदान में उतारा गया है.
बाबा बालकनाथ को तिजारा से उतारा
तिजारा से बाबा बालकनाथ, बानसूर से देवी सिंह शेखावत, अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव, नगर से जवाहर सिंह बेडम, वैर से बहादुर सिंह कोली, हिन्डौन से राजकुमारी जाटव, सपोटरा से हंसराज मीणा, बांदीकुई से भागचंद डाकरा, लालसोट रामविलास मीणा, बामनवास से राजेन्द्र मीणा, सवाई माधोपुर से किरोड़ीलाल मीणा, देवली उनियारा से विजय बैंसला, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग, बायतु से बलराम मूंड और सांचौर से देवजी पटेल पर दांव खेला गया है.
सहाड़ा से लादूलाल पितलिया को बनाया प्रत्याशी
खैरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंशीलाल कटारा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चौरासी से सुशील कटारा, बागीदौर से कृष्ण कटारा, कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा और सहाड़ा से लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी की ओर से अभी 159 प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है. वहीं अब कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है.