
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसुस ने सोशल मीडिया पर नये कोरोना वायरस की रोकथाम करने वाले चीनी चिकित्सा कर्मियों का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा, मैं चीन में विशेषकर हूपेई प्रांत में महामारी की रोकथाम करने वाले चीनी चिकित्सा कर्मियों को अभिनंदन करता हूं। वे बड़े दबाव में न केवल रोगियों की देखभाल करते हैं, बल्कि नये कोरोना वायरस के वैज्ञानिक विश्लेषणों के लिए डेटा एकत्र भी कर रहे हैं। उत्तम इलाज खोजने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए गए प्रयासों के लिए पूरी दुनिया आप सभी के प्रति आभार प्रकट करती है।
डब्ल्यूएचओ महानिदेशक घेब्रेयसुस ने जोर देते हुए कहा कि चिकित्सा और वैज्ञानिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ डेटा की मदद से नये कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास कर रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ ने 6 February को यह घोषणा की कि 11 और 12 February को जिनेवा में नये कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक अनुसंधान और नवाचार मंच आयोजित किया जाएगा।