पणजी – गोवा सरकार ने कोविड से संबंधित कर्फ्यू को सात जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गोवा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया है। गोवा में कर्फ्यू को 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सीएम ने इसका ऐलान ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने ट्वीट में बताया कि अब राज्य में कर्फ्यू की समयसीमा बढ़ाकर 7 जून सुबह 7 बजे तक के लिए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके संबंध में आदेश संबंधित जिला कलेक्टरों द्वारा जारी किए जाएंगे। बता दें कि गोवा कोविड-19 के 1,055 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों की मौत हुई थी।