इस हफ्ते शेयर बाजार (Share market) में काफी उतार-चढ़ाव बना रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ बंद हुए हैं. वहीं, शुक्रवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. कमजोर कारोबारी रुझान के बीच बिकवाली का दबाव बना रहा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर मामूली गिरावट रही, लेकिन बीएसई मिड-कैप और स्मॉल कैप सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए.
गिरकर हुए बंद
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुखं संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले शुक्रवार को 106.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,575.15 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 26 अंक फिसल कर 12,245.80 पर ठहरा.
मिडकैप में दिखी थी तेजी
बीएसई मिड-कैप सूचकांक (BSE Midcap) 93.25 अंकों की तेजी के साथ 14,929.22 पर चला गया, जबकि बीएसई स्मॉल कैप (BSE Smallcap) सूचकांक 156.78 अंकों यानी 1.17 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 13,547.81 पर बंद हुआ.