
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन की चौथी वर्षगांठ पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में देशभर में गावों का समूह बनाकर इस मिशन के तहत किए जा रहे विकास कार्यो की तस्वीर पेश की गई, जिस पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रसन्नता जाहिर की।
विकास की इस नई इबारत की तस्वीर पेश करते हुए अधिकारियों ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा देशभर में 300 कलस्टर आवंटित किए गए हैं जहां बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शौचालय, बाजार समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा होने से गांवों से पलायन रुका है। मंत्रालय के सचिव ने गांवों के विकास के क्षेत्र में कामयाबी की कुछ कहानियों को जिक्र करते हुए कहा कि इन कलस्टरों के माध्यम से विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन से जुड़े लोगों से सरकार द्वारा घोषित इन 300 के अतिरिक्त 1,000 कलस्टर बनाने में सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने मिशन से जुड़े लोगों से कहा, सरकार इन 300 के अतिरिक्त 1,000 नये कलस्टरों का काम प्रारंभ करने जारी रही है जिसमें आपके योगदान मददगार साबित होगा।