बॉलीवुड की फिल्मों के साथ विवाद का जुड़ना कोई नई बात नहीं है. अक्सर फिल्मों की रिलीज से पहले ही बड़े-बड़े विवाद खड़े हो जाते हैं और माना जाता है कि विवाद खड़ा हुआ नहीं की फिल्म का सुपरहिट होना तय है. फिल्म पीके से लेकर कश्मीर फाइल्स तक ऐसी कितनी ही फिल्में हैं जिनपर न सिर्फ विवाद खड़े हुए, बल्कि काफी विरोध भी हुआ. लेकिन इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन किया. हालांकि, ज्यादातर फिल्मों के विवाद फिल्म की रिलीज से पहले ही खड़े हो जाते हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तो तहलका मचा रही है, लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर बवाल चल ही रहा है.
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है. फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने की तैयारी में हैं, लेकिन फिल्म की ओटीटी पर रिलीज से पहले एक सांसद ने ऐसा बयान दिया है जो सबको सोचने पर मजबूर कर देगा.
सेंसर बोर्ड से फिल्म को मिला है A सर्टिफिकेट
रणबीर कपूर के करियर की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘एनिमल’ को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट ‘एनिमल’ फिल्म में भयंकर खून खराबा और गोलीबारी दिखाई गई है फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही शानदार कलेक्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, लेकिन अब इस फिल्म के साथ एक विवाद भी जुड़ गया है. दरअसल, फिल्म में दिखाए गए खून-खराबे, इंटिमेट सीन की वजह से इसे सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया. सेंसर बोर्ड की ओर से यह निर्धारित करने की कोशिश की गई की फिल्म को बच्चे ना देखें. सिनेमाघरों में मेकर्स को रोक लिया गया, लेकिन अब जब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी, तो इसे बच्चों से कैसे रोका जा सकता है.
कब OTT पर दस्तक देगी फिल्म
दरअसल, कहा जा रहा है कि फिल्म जनवरी के दूसरे या तीसरे हफ्ते में है फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. ऐसे में सभी बच्चे इसे देखेंगे. लेकिन ये फिल्म देखने के बाद अब बच्चों पर क्या असर पड़ेगा? इसको लेकर खासी चर्चा हो रही है.
संसद में कैसे हुआ फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर अपना दर्द जाहिर किया है. रंजन ने फिल्म में दिखाए गए हिंसात्मक सीन पर नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि इसका युवाओं पर गलत असर हो रहा है. रंजीत रंजन के मुताबिक, उनकी बेटी रणबीर कपूर की एनिमल देखने गई थी और आधी रात को थिएटर से रोते हुए बाहर चली आई और घर आकर भी काफी दुखी थी. उन्होंने कहा कि, फिल्म समाज का आईना होती हैं और समाज पर भी इनका बहुत असर होता है. खास तौर पर युवा वर्ग फिल्मों से काफी प्रेरित होता है. हिंसा अन्य फिल्मों में भी दिखाई जाती है. लेकिन, इस फिल्म (एनिमल) में बहुत ज्यादा हिंसा दिखाई गई है.