खालिस्‍तानी गुटों में वर्चस्‍व की लड़ाई, कनाडा में मारकाट की आशंका, एजेंसियों ने दिया अलर्ट

कनाडा (Canada) में बड़ी गैंग वॉर और खालिस्‍तानी (Khalistani) गुटों के बीच मारकाट की आशंका है. भारतीय एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि खालिस्तानी गुट अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए विदेशी धरती पर छिपे गैंगस्टर्स को अपनी तरफ खींच रहे हैं. यहां बहुत तेजी से सरगर्मियां बढ़ रही हैं और खालिस्‍तानी गुटों के बीच अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए खींचतान मची हुई है. यह भिड़ंत हिंसक होगी और खालिस्‍तानी इसको लेकर बड़ी तैयारी कर रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक कनाडा में गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या के बाद एक तरफ खालिस्तानी मूवमेंट पर बड़ा असर है तो वहीं अब विदेशी धरती पर गैंग वॉर के संकेत मिल रहे हैं. खालिस्तानी नेतृत्व के आका खुद को कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं. भारतीय एजेंसियों को गैंगस्टर्स के बीच बड़ी वॉर के इनपुट मिले हैं. उनका कहना है कि खालिस्तानी ग्रुप्स के आका खुद को कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं. सूत्रों ने कहा कि खालिस्तानी मूवमेंट विदेशी धरती पर पनाह लिए गैंगस्टरों को अपने संगठन और बैनर तले आगे रखकर खुद की बुझती हुई चिंगारी को सुलगाना चाहते हैं.

खालिस्‍तान के आतंक को लेकर दुनिया भर में चर्चा
सूत्रों के मुताबिक ये हालात तब बन रहे हैं जब कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर और सुक्खा दुनेके की दर्दनाक हत्या हुई है. भारतीय एजेंसियों ने बताया कि आतंकवाद फैलाने वाला संगठन खालिस्‍तान को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. कनाडा में खालिस्‍तानी इन दिनों भारी दबाव में हैं. खालिस्तानी लीडर, गैंगस्टरों से गठजोड़ कर अपनी पहचान बनाए रखने के लिए वे बड़ी वारदात कर सकते हैं. विश्‍व स्तर पर भारतीय दबाव बढ़ने के बाद कनाडा में खालिस्तान के खिलाफ माहौल बन गया है.

कनाडा में हुई हत्‍याएं गैंगस्टरों की आपसी दुश्मनी के कारण
भारत के वांटेड क्रिमिनल्स की हत्याओं को अंजाम देने के पीछे गैंगस्टरों की आपसी दुश्मनी को बड़ा कारण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस समय भारत के सभी भगौड़े गैंगस्टर्स कनाडा की अलग-अलग लोकेशन या उसके आसपास पनाह लेकर बैठे हैं और अपने गैंग को कनाडा से बाहर भी बढ़ाने की कोशिश रहे हैं. इसका सीधा फायदा अब खालिस्तानी मूवमेंट के लीडर्स उठाना चाहते हैं ताकि वो कनाडा में अपनी पैठ और मौजूदगी को दिखा सकें.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *