खराब एयर क्वालिटी पर NGT का एक्शन, 7 राज्यों से मांगी रिपोर्ट, कार्रवाई करने का दिया निर्देश

दिल्ली-एनसीआर में बीते हफ्ते से लगातार प्रदूषण गंभीर होता जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों के एक्यूआई की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. केजरीवाल सरकार ने गंभीरता को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया है. वहीं अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून (एनजीटी) ने भी स्वतः संज्ञान लिया है.NGT ने सात राज्यों के खराब AQI पर स्वतः संज्ञान लिया है. NGT ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बढ़ते AQI पर चिंता जताई है.

NGT ने सातों राज्यों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा है. NGT ने सात राज्यों के मुख्य सचिवों, CAQM चेयरमैन और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के अध्यक्षों और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मेंबर सेक्रेटरी और राष्ट्रीय कार्य बल के सदस्य सचिवों से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही NGT ने सातों राज्यों से 10 नवंबर तक की गई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. अब NGT में मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को अगली सुनवाई होगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार को आरके पुरम में 433, पंजाबी बाग में 460 और आईटीओ में 413 दर्ज किया गया है. आज प्रदूषण की स्थिति कल के मुकाबले ज्यादा खराब है. वहीं मुंबई में ही प्रदूषण के कारण हाल बुरा है. BKC में AQI 200, चेंबूर 150, अंधेरी 112, विले पार्ले 175, मलाड 170, बोरीवली 103, मुलुंड 126, वर्ली 140, कोलाबा में 157 दर्ज किया गया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *