क्या Animal में पार होने वाली थीं सारी हदें! ‘भांजी’ से इश्क लड़ाते रणबीर कपूर? डायरेक्टर के 1 फैसले से पल्टा पासा

रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म को लोग काफी प्यार दे रहे हैं. फिल्म का वर्ल्डवाइड जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. 100 करोड़ में बनी ये फिल्म अब तक 500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म में काफी खून-खराबा देखने को मिला है, वहीं रणबीर के इंटीमेट सीन्स की भी लोग काफी बातें कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म में अपनी ‘भांजी’ से इश्क लड़ाने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर ये पासा डायरेक्टर ने पलट दिया.

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ की जितनी चर्चा हो रही है, उतनी ही चर्चाओं में न्यू नेशनल क्रेश बनीं तृप्ति डिमरी भी हैं. इस फिल्म में तृप्ति से पहले बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस इन रोल को करना चाहती थी, जो रिश्ते में उनकी ‘भांजी’ लगती है. कौन है वो चलिए आपको बताते हैं…

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का हर एक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जहां लोग रणबीर कपूर और बॉबी देओल के एक्शन अवतार को पसंद कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में नजर आईं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड यानी भाभी 2 के नाम से फेमस हुईं तृप्ति डिमरी को भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. दोनों को फिल्म में इंटीमेट होते देखा गया.

लेकिन, क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर के साथ ये इंटीमेट सीन करने के लिए उनकी ‘भांजी’ तैयार थीं. दरअसल, ‘एनिमल’ फिल्म में ‘जोया’ की भूमिका के संदीप रेड्डी वांगा को करीना कपूर की सौतेली बेटी सारा अली खान ने ऑडिशन दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान ने इस रोल के लिए काफी इंटरेस्ट दिखाया था. लेकिन डायरेक्टर ने पासा पलट दिया.

संदीप रेड्डी वांगा को सारा की भूमिका पर संदेह था कि क्या वो इतने इंटीमेट सीन कर पाएंगी या नहीं. इसलिए उनकी जगह तृप्ति डिमरी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया. हालांकि, सारा ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था या नहीं.

अब अगर सारा को फिल्म में जोया के रोल के लिए एंट्री मिल जाती, तो शायद पर्दे पर रणबीर अपनी ही ‘भांजी’ से इश्क लड़ाते हुए नजर आते. दरअसल, रणबीर और करीना दोनों भाई-बहन है और सारा सैफ अली खान की बेटी हैं. सारा अब तक फिल्मों काफी क्यूट रोल्स करती आई हैं. शायद इसी संदेह से डायरेक्टर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *