भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 फॉर्मेट से बाहर करने को लेकर काफी बातें की जा रही थी. चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2022 के बाद एक बार फिर से उनको भारत की टी20 टीम में जगह दी और विश्व कप चयन के लिए दावेदारी रखना का मौका दिया. अपने आलोचकों पर विराट कोहली ने बल्ले से हल्ला बोला है. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में वह रन बनाने में सबसे आगे है और हो सकता है अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाले. टी20 विश्व कप से पहले विराट का फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में विराट कोहली ने इतने रन बना दिए हैं जिससे आगे निकलना किसी और के लिए नामुमकिन है. प्लेऑफ में टीम को जगह दिलाने में इस बल्लेबाज ने अहम भूमिका निभाई. साल 2016 में इस धुरंधर ने जो तूफान बल्ले से उठाया था वैसा ही कुछ इस बार भी कर दिखाया. फर्क यह है कि इस बार उनको लेकर आलोचना जोरदार की जा रही थी. अब इस स्टार खिलाड़ी के निशाने पर अपना ही एक सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.