क्या गेंदबाज वाइड डालकर विराट कोहली को शतक से रोकना चाहता था? शुभमन गिल ने बता दी सच्चाई

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश को हराया. यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत. मैच में विराट कोहली नाबाद 103 रन बनाए. यह उनका वनडे करियर का 48वां शतक है. इस बीच उनके शतक को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. बांग्लादेश की पारी 42वां ओवर बाएं हाथ नसुम अहमद डालने आए. तब भारतीय टीम को 54 गेंद पर जीत के लिए सिर्फ 2 रन बनाने थे, जबकि कोहली शतक से 3 रन दूर थे. नसुम ने पहली गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली. लेकिन अंपायर रिचर्ड कैटेलब्रो ने इसे वाइड करार नहीं दी. इस फैसले से कोहली के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी हतप्रभ रह गए थे. इसके बाद गेंदबाज पर भी सवाल उठे. क्या गेंदबाज ने कोहली को शतक से रोकने के लिए तो वाइड गेंद नहीं डाली. इसे लेकर भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल ने बड़ी बात कही है. कोहली ने ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर ना सिर्फ अपना शतक पूरा किया, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई.

मैच के बाद मीडिया ने जब शुभमन गिल ने नसुम अहमद की वाइड गेंद को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या गेंदबाज ने जानबूझकर वाइड गेंद डालने की कोशिश की या वह टाइट लेंथ पर गेंदबाजी करना चाह रहा था या गेंद उससे छूट गई. जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो से यह पूछा गया क्या किसी खिलाड़ी ने नसुम को जानबूझकर वाइड बॉल डालने को तो नहीं कहा था. इस पर शांतो ने कहा कि नहीं, नहीं. ऐसी कोई प्लान नहीं था. यह एक सामान्य चीज थी. किसी भी गेंदबाज का इरादा वाइड गेंद फेंकने का नहीं होता. मालूम हो कि इस मुकाबले में बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण नहीं खेल रहे थे. उनकी जगह शांतो को कमान मिली थी.

आईसीसी ने नियम में किया है बदलाव
टी20 और वनडे क्रिकेट के कारण बल्लेबाज कई बार विकेट के आस-पास मूव करके शॉट खेलने की कोशिश करते हैं. ऐसे में वाइड के नियम में पिछले साल आईसीसी की ओर से बदलाव किया गया. इसके बाद यह नियम बनाया गया वाइड देते समय अंपायर बैटर की शॉट लगाने के दौरान उसकी पोजीशन को भी ध्यान रखेंगे. केवल विकेट से गेंद की दूरी को मानकर वाइड नहीं दिया जाएगा. इससे गेंदबाज को भी कभी-कभी फायदा मिल जाता है.

स्पिनर्स ने कराई वापसी
शुभमन गिल ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप से पहले खास तौर पर श्रीलंका में विकेट स्पिनरों की मदद कर रहे थे, लेकिन यहां स्पिनरों को कोई मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद बीच के ओवरों में हमारे स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि एक समय पर लग रहा था कि  हम 300 या 320 रन दे देंगे, लेकिन जिस तरह से स्पिनरों ने वापसी कराई, वह काबिले तारीफ है. इससे उनके बल्लेबाजों पर दबाव बना.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *