बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक तरफ जहां फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर खबरों में हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी एक और म्यूजिकल फिल्म ‘आशिकी -3’ (Aashiqui 3) को लेकर भी चर्चा में है. हाल ही में ऐसी खबरें थी कि कार्तिक की फिल्म ठंडे बस्ते में पैक हो चुकी हैं. हालांकि अब उन अटकलों पर विराम लगता हुआ दिख रहा है क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच इस फिल्म की एक्ट्रेस कौन हैं इस बारे में खास अपडटे सामने आया है. फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) ने आने वाली इस फिल्म को लेकर बहुत कुछ शेयर किया है.