कौन है वो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज? जिसने कहा मैं और विराट दोनों खेलेंगे 2031 वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप 2023 को खत्म हुए एक हफ्ते से भी ज्यादा समय हो चुका है. मेगा इवेंट के बाद वे खिलाड़ी चर्चा में आ गए जिनकी उम्र 35 साल या उससे अधिक है. उम्र को देखते हुए चारो तरफ कयास लगाए गए कि इन खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. इन कयासों पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने अपने और विराट कोहली को लेकर विराम लगा दिया है.

वर्ल्ड कप के बाद डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर अधिक एंक्टिव नजर आए. यह पहली बार नहीं है जब वॉर्नर ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिएक्ट किया है. इससे पहले भी वे आगामी वर्ल्ड कप को लेकर रिएक्ट कर चुके हैं. इस बार पहले एक यूजर ने वॉर्नर से सवाल किया और लिखा, ‘सर क्या आप 2027 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे, मैं आपको वहां देखना चाहता हूं.’ जिसके जवाब में वॉर्नर हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा ‘2031’. इसी कड़ी में एक फैन ने विराट कोहली को लेकर लाइन लिख दी. उसने लिखा, ‘आशा है कि विराट कोहली भी 2031 का वर्ल्ड कप खेलेंगे.’ इसके जवाब में वॉर्नर एक्स पर लिखते हैं, ‘कोई कारण नहीं है कि वह ऐसा क्यों नहीं कर सकता. वह काफी फिट है और खेल से बहुत प्यार करता है.’

डेविड वॉर्नर इससे पहले भी अगले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा इशारा कर चुके हैं. एक खेल वेबसाइट द्वारा एक्स पर एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें लिखा गया था, ‘वॉर्नर का वर्ल्ड कप करियर शानदार रिकॉर्ड्स के साथ खत्म हुआ.’ इसपर उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा था, ‘किसने कहा मेरा काम खत्म हो गया.’

डेविड वॉर्नर और विराट कोहली दोनों ही वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बल्लेबाजी करते नजर आए. विराट कोहली मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा 765 रन ठोके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी साबित हुए. उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशकीय पारियों को अंजाम दिया था. वहीं, वॉर्नर ने भी अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. स्टार बल्लेबाज ने 2 शतक और 2 पचासों के दम पर पूरे टूर्नामेंट में 535 रन ठोके थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *