कौन है बॉलीवुड का Jr.’रणवीर सिंह’, The Archies स्टारकिड्स को पछाड़ लूट ली सारी लाइमलाइट, धड़ाधड़ मिले ऑफर्स

बॉलीवुड की जाने मानी फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ काफी चर्चाओं में है. फिल्म में उन्होंने अपने किरदार रेगी मेंटल को इस तरह निभाया है कि हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि ये बॉलीवुड का दूसरी रणवीर सिंह है.

बॉलीवुड की जाने मानी फिल्ममेकर जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ काफी चर्चाओं में है. फिल्म में उन्होंने अपने किरदार रेगी मेंटल को इस तरह निभाया है कि हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने ये कहना शुरू कर दिया कि ये बॉलीवुड का दूसरी रणवीर सिंह है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर वेदांग रैना की तारीफ कर रहे है. वेदांग रैना ने फिल्म में अपनी एक्टिंग और वाइब से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. लोगों की मानें तो वह रणबीर सिंह की तरह दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘क्या वेदांग रैना छोटा रणवीर सिंह नहीं लग रहा.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘द आर्चीज में अगर कोई उभर कर आया है तो वो वेदांग रैना है’. एक शख्स ने लिखा है- वेदांग रैना के आगे स्टारकिड्स फेल हैं.’

इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना के अलावा अदिति सहगल, युवराज मेंडा, मिहिर आहूजा ने डेब्यू किया है. इस फिल्म के बाद वेदांग रैना को कई फिल्मों के ऑफर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ‘द आर्चीज’ के बाद एक नई फिल्म ऑफर हुई है. इन अनटाइटल फिल्म में वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *