
भारतीय कप्तान विराट कोहली लॉर्डस मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जेम्स एंडरसन के साथ तीखी नोक-झोंक करते देखे गए।
दिन के 17वें ओवर में कप्तान कोहली ने अंपायर से शिकायत की जब एंडरसन अपने बॉलिंग रनअप के दौरन पिच पर दोड़ते देखे गए। नोक झोंक के दोरान कोहली ने एंडरसन से कहा कि ये तुम्हारे घर का आंगन नहीं है।
कोहली ने आगे कहा कि इसमें तुमहारी गलती नहीं है, अब तुम बूढ़े हो चुके हो। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए थे, भारत ने अब 154 रनों का लीड ले लिया है। खेल का पांचवां दिन आज खेला जाएगा।