‘कॉफी विद करण’ में की गई ‘गलती’ को सुधार रही हैं दीपिका? रणवीर संग दिखीं अमेजिंग, वीडियो देख नेटिजंस बोले- Wow

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padunkone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण 8’ में पहुंचे थे. जहां दोनों ने अपनी डेटिंग लाइफ और शादी को लेकर खुलकर बात की. शो में दोनों को लेकर उनके चाहने वाले बेहद खुश थे हालांकि कई वजहों को लेकर दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुईं. अब शो में आने के बाद इस खूबसूरत को कपल को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ के के लॉन्चिंग इवेंट में एक साथ देखा गया. दोनों दोनों कपल गोल देते हुए काफी प्यारे लग रहे थे.

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में, कपल मॉल में रैंप पर चलने से लेकर अपने अनोखे फैशनेबल आउटफिट से सबका ध्यान खींचने में कामयाब दिखा. दोनों ही ब्लैक आउटफिट में काफी शानदार लग रहे थे. जहां दीपिका ने एक ऑफ-शोल्डर, बॉडी-हगिंग ब्लैक चमकदार पोशाक पहनी थी और हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं दूसरी ओर, रणवीर काफी आकर्षक लग रहे थे क्योंकि उन्होंने बिना शर्त वाली मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक ब्लेज़र पहन रखा था. दीपवीर का स्टाइलिश अंदाज देखते ही बन रहा था.

लगता है कि दीपिका अपनी करण जौहर के शो में जो गलती की थी, वह वहां पर सुधार रही हैं. बीते कई दिनों से कपल नेगेटिव खबरों में है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद इनके चाहने वाले खुश हो गए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *