केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें मजबूती प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में किसानों के लिए कई राहत योजनाएं भी शुरू की गई हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) धारक किसानों के लिए बैंकों से सस्ता कर्ज लेना आसान हो गया है, इसलिए सरकार ने पीएम-किसान योजना (PM Kisan) का दायरा बढ़ाकर इसके सभी लाभार्थियों को केसीसी की सुविधा देने का फैसला लिया है. इससे छोटे किसानों को अब कर्ज के लिए साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. पीएम-किसान के लाभार्थियों को पीएम-किसान जीवन ज्योति बीमा (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) और पीएम जीवन सुरक्षा बीमा से भी जोड़ा जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चित्रकूट में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “बैंक से सस्ता और आसान कर्ज मिलने से किसानों अब कर्ज के लिए इधर-उधर कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी.”
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की पहली वर्षगांठ पर आयोजित यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री ने यहां पीएम-किसान के कुछ लाभार्थियों को सांकेतिक तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी बांटे. इस मौके पर देशभर में बैंकों की 28,000 शाखाओं में किसानों को केसीसी बांटने का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. केसीसी धारक किसानों को बैंकों से महज चार फीसदी ब्याज दर पर अल्पावधि ऋण मिलता है.
पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थी को सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की राशि तीन समान किश्तों में दी जाती है जिसका लाभ देश के करीब 8.52 करोड़ किसानों को मिलने लगा है.