केन विलियम्सन का शानदार शतक, विराट की कर ली बराबरी, फिर भी मुश्किल में न्यूजीलैंड

मॉडर्न क्रिकेट की फैब-4 श्रेणी में विराट कोहली (Virat Kohli) व्हाइट बॉल क्रिकेट के बादशाह हैं. लेकिन रेड बॉल यानि टेस्ट क्रिकेट में विराट चौथे नंबर पर पहुंचने की कगार पर पहुंच चुके हैं. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में टक्कर दे रही है. पहले मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट में भी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है. आईपीएल 2023 में इंजरी विलियम्सन के सामने दीवार बन गई और वे कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन उन्होंने अपनी वापसी से सभी का दिल जीत लिया है.

केन विलियम्सन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम के संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से उबारने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन इसके बावजूद अभी संकट के बादल छाए हुए हैं. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन ठोक दिए थे. जवाबी कार्यवाही में कीवी टीम की तरफ से शुरुआत खास नहीं रही. इसके बाद विलियम्सन क्रीज पर जम गए, उन्होंने 11 चौकों की मदद से 104 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद टीम एक बार फिर मुश्किल में दिखी. दूसरे दिन के खेल तक कीवी टीम ने 266 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, विलियम्सन ने इस शतक के बाद विराट कोहली की बराबरी कर ली है.

विराट के साथ ब्रैडमैन की भी बराबरी

केन विलियम्सन की फॉर्म के देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस सीरीज में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट में 29 शतक हैं और विलियम्सन भी इसी आंकड़े तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने 95 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. इसी के साथ वे महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन के भी बराबर पहुंच चुके हैं. ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच में 29 शतक ठोके थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *