भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली है. जोहानसबर्ग में खेल गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत ने टॉस हाकर कप्तान सूर्यकुमार यादव की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान के खिलाफ कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कर 5 विकेट झटके और पूरी टीम को महज 95 रन पर समेट दिया.