मेगास्टार, सदी के महानायक, एंग्री यंग मैन और बॉलीवुड के शहंशाह जैसे नामों से चर्चित अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी का 81वां पड़ाव पार कर चुके हैं. पांच दशक से भी ज्यादा लंबे समय से फिल्मी पर्दें के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन का रूतबा और ओहदा देख किसी को नहीं लगता है कि उन्होंने कभी अपने हाथ कोई काम किया होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. बिग बी अपने होस्ट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ में अपने लाइफ स्ट्रगल के बारे में बातें की और कहा कि उन्होंन वो सारे काम किये हैं, जो एक आम आदमी अपने घरों में करता है.
बिग बी ने केबीसी के हाल के एक एपिसोड में भावनजर, गुजरात से आए कंटेस्टेंट हर्ष शाह के कई सारे सवालों का जवाब दिया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल और लाइफ स्ट्रगल के बारे में खूब सारे किस्से शेयर किये. बिग बी के मुंह से कई सारे बातें सुन कर उनके फैंस हैरान हैं. फैंस को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि बिग बी ने अपनी लाइफ में कुछ किया होगा.
शो में प्रतिभागी हर्ष शाह ने बातों-बातों में अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या उन्होंने कभी बर्तन साफ किए हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन उत्साहित हो गए. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘हां हां बिल्कुल, कई बार बर्तन साफ किए हैं, किचन का चिलमची साफ किया है, बाथरूम का बेसिन साफ किया. आपको क्या लगता है कि मैंने ये काम कभी नहीं किया?’ बिग बी की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए.