केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डुमरियागंज में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि पांच चरणों का चुनाव हो गया है और बीजेपी 310 सीटों के पार पहुंच गई है. पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहे हैं. अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस इस बार 40 सीटों के पार भी नहीं जा सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि सपा को इस बार 4 सीटें भी मिलनी मुश्किल होंगी.