कांग्रेस से समर्थन पर बोले राउत, क्या BJP-PDP गठबंधन लव जिहाद था?


शिवसेना महाराष्ट्र में अब सरकार बनाने जा रही है, अगर कांग्रेस और एनसीपी समर्थन के लिए तैयार होते हैं तो महाराष्ट्र की सत्ता में शिवसेना ही काबिज होगी. लेकिन इस गठबंधन के आधिकारिक ऐलान से पहले ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. शिवसेना पर आरोप लगाया जा रहा है कि जिस कांग्रेस की विचारधारा को शिवसेना ने कभी पसंद नहीं किया, अब उसी के साथ मिलकर सरकार क्यों बनाना चाहती है?

शिवसेना पर लग रहे इन सभी आरोपों पर पार्टी नेता संजय राउत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के मतभेद सभी से हो सकते हैं. लेकिन महाराष्ट्र के लिए फैसला लेना जरूरी है. संजय राउत ने बीजेपी और पीडीपी गठबंधन का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है तो शिवसेना क्यों नहीं? राउत ने कहा,

“महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में बीजेपी का महबूबा मुफ्ती के साथ गठबंधन क्या था? क्या वो लव जिहाद था? क्या बीजेपी और महबूबा मुफ्ती की विचारधारा मिलती थी?”

संजय राउत ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने को लेकर कहा कि, “ये कोई राष्ट्रद्रोही पार्टियां नहीं हैं, ये भारत की मिट्टी की ही पार्टियां हैं. पार्टियों के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, ऐसे कई मतभेद तो हमारे बीजेपी के साथ भी रहे हैं.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *