कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं और उसे अपनी राजनीति में बदलाव करना होगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन’ में राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी को आने वाले समय में अपनी राजनीति को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि ‘मैं यह भी कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने भी गलतियां की हैं, मैं कांग्रेस का होते हुए भी यह कह रहा हूं.’ हालांकि उन्होंने गलतियों को साफ तौर पर नहीं बताया. इसके पहले उन्होंने दावा किया कि भाजपा 180 सीट से अधिक नहीं जीतेगी.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एक बात की गारंटी देता हूं कि अब जो चुनाव हो रहा है उसमें नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं. आप चाहते हो तो साइन करके दे देता हूं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मोदी की पूरी रणनीति भाई को भाई से लड़ाने की है और इस चुनाव में वह काम नहीं कर रहा है. अगर पूरी चीटिंग कर दी गई, तो कोई बात नहीं, लेकिन उनकी पार्टी 180 (सीट) से आगे नहीं जा रही है.’
राहुल गांधी ने समाज में दो तरह के व्यक्तित्व का जिक्र करते हुए कहा कि ‘एक तो वे लोग होते हैं जो पूरी जिंदगी सत्ता के पीछे दौड़ते-दौड़ते सच्चाई को कभी स्वीकार नहीं करते. वे न अपनी सच्चाई स्वीकार करते और न किसी और की सच्चाई स्वीकार करते हैं. और उनको एक ही चीज दिखती कि किसी न किसी तरह हमारे हाथों में सत्ता आ जाए, बाकी सब छोड़ो.’ उन्होंने दूसरे तरह के लोगों की व्याख्या करते हुए कहा कि ‘दूसरे तरीके के लोग होते जो कहते यह सच्चाई है, इसे स्वीकार कर रहा हूं.’