बीजेपी के दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आजादी के बाद 4 दशक तक कांग्रेस (Congress) को ये समझ ही नहीं आया था कि गांवों में पंचायतीराज व्यवस्था (Panchayati Raj system) लागू करना कितना आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि इसके बाद जो जिला पंचायत व्यवस्था बनी भी, उसे कांग्रेस शासन में अपने हाल पर छोड़ दिया गया था. कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के ठोस प्रयास कभी नहीं किए गए. ज्यादातर कार्रवाई आंकड़ों में और कागजों में ही सीमित रही. जम्मू-कश्मीर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद कश्मीर में पहली बार ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के चुनाव हुए हैं. इनमें अब वहां 33 हजार से ज्यादा स्थानीय जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए. पहली बार वहां जमीनी स्तर पर लोकतंत्र स्थापित हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज देश अमृतकाल के संकल्पों की सिद्धि के लिए, विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरे उत्साह से एकजुट होकर, संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ रहा है. जिला पंचायतें किसी भी सेक्टर में बड़े परिवर्तन लाने की शक्ति रखती हैं. ऐसे में भाजपा के प्रतिनिधि के तौर पर आप सभी की भूमिका बहुत ही बड़ी हो जाती है. अमृतकाल की 25 वर्षों की यात्रा में हमें बीते दशकों के अनुभवों को भी ध्यान में रखना होगा.
विकसित भारत के लिए जिले का विकसित होना भी जरूरी
पीएम मोदी ने बीजेपी के पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि विकसित भारत के लिए आपके जिले का विकसित होना भी उतना ही जरूरी है. इसलिए जब भाजपा के जिला परिषद के नेता यहां बैठे हैं, आपके सामने 2 दिनों में कई विषय चर्चा के लिए आएंगे. लेकिन आप आपस में भी बात कीजिए कि 2047 में हमारा जिला भी विकसित होना चाहिए. कौन क्या काम करेगा, कैसे काम करेगा… आप इसके लिए 5 साल का नक्शा तैयार कर लीजिए. ऐसे अनेक विषय हैं, जिसपर आप लोग चर्चा कर सकते हैं, लक्ष्य तय कर सकते हैं और हर महीने उसकी रिपोर्ट ले सकते हैं.
जनता ईश्वर का रूप
पीएम मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन ईश्वर का रूप होती है, हमें कहीं पर भी काम करने का अगर जनता अवसर देती है, तो उसका मतलब है कि हमें जी-जान से उस काम में जुटना है. भाजपा के प्रतिनिधि के तौर पर आपको पंचायत व्यवस्था का लाभ समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है. मैं आप सबसे अनुरोध करूंगा कि आपको सप्ताह में 2 रात अपने क्षेत्र के किसी न किसी छोटे स्थान पर जाकर रुकना चाहिए, वहां के लोगों के साथ बैठना चाहिए. फसल बीमा योजना के जरिये भी देश के किसानों को 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा मिला है.
हमारी कई योजनाओं का अच्छा असर
पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मैनें किसानों के लिए वन स्टॉप सेंटर के रुप में 1.25 लाख किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित किए हैं. केंद्र सरकार के ये सारे प्रयास किसानों का जीवन आसान बनाने और उनकी आय बढ़ाने में बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. आपको इन सभी योजनाओं को अपने क्षेत्र के किसानों के खेत तक पहुंचाना है. हमारी कई योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी दिख रहा है. पिछले 9 वर्षों में जन-धन योजना के अंतर्गत करीब 50 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं. इस योजना की ज्यादातर लाभार्थी महिलाएं ही हैं. पीएम स्वामित्व योजना के जरिये देश की ग्रामीण आबादी को प्रॉपर्टी के दस्तावेज देने का अभियान तेजी से चल रहा है. मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों ने जहां भाजपा की सरकार है, वहां इसपर अच्छा काम हुआ है.