लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट केसी वेणुगोपाल राव ने जारी किया. इस दौरान पार्टी का मुख्य फोकस दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्य रहे. इसमें छत्तीसगढ़ से 6, कर्नाटक से 7, केरल से 16, तेलंगाना से 4, मेघालय से 2, लक्षदीप, सिक्किम, नागालैंड और त्रिपुरा से 1-1 सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.
पहली लिस्ट में कुछ उम्मीदवारों के सीट की भी घोषणा की गई. वायनाड से वर्तमान सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इसी सीट से लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर से विकास उपाध्याय और बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश के नामों को ऐलान हुआ है. त्रिवेन्द्रम से शशि थरूर तो अल्लापुझा से केसी वेणुगोपाल के नाम पर मुहर लगा है.

उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों को टारगेट किया है. जारी 39 नामों की लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य वर्ग से हैं तो वहीं, 24 उम्मीदवार एससी, एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी वर्ग से हैं.
मालूम हो कि कांग्रेस की इस सूची से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बीजेपी ने अपने पहले लिस्ट में 28 महिलाओं, पचास वर्ष से कम उम्र के 47 युवाओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति के 18 और ओबीसी समुदाय के 57 लोगों को उम्मीदवार बनाया था.