कांग्रेस क्यों बांटने जा रही है शादी का कार्ड? ‘वेलेंटाइन डे’ के लिए बनाया खास प्लान, निशाने पर भाजपा और बीआरएस

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परवान चढ़ते ही राजनीतिक दल अतरंगी तरीकों से अपना प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस ने तेलंगाना मे शादी का कार्ड बांटने की तैयारी शुरू कर दी है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजेपी के बीच अघोषित गठबंधन साबित करने के लिए तेलंगाना कांग्रेस दोनों दलों की शादी का कार्ड सभी 119 विधानसभाओं में बांटने जा रही है.

तेलंगाना कांग्रेस अनोखे तरीके से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस शादी के कार्ड में बीआरएस वेड बीजेपी लिखकर ये साबित करना चाहती है कि परदे के पीछे ये दोनों दल मिले हुए हैं.

खासतौर से मुस्लिम इलाके में इस अभियान के जरिए कांग्रेस मुस्लिम वोटरों को बीजेपी के नाम पर डराकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. राज्य में बीआरएस और असदुद्दीन ओवैसी एक साथ हैं इसकी वजह से मुस्लिम वोट दोनों दलों को मिलता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *