कांग्रेस (Congress) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) द्वारा ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के बारे में घोषणा किए जाने के बाद रविवार को कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत मिलेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि यह योजना कांग्रेस की गारंटी है, क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी जो कहती है, वो करती है.
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह कांग्रेस की गारंटी है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. गृह लक्ष्मी योजना से लाखों परिवारों को राहत मिलेगी.’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने रविवार को ऐलान किया कि अगर राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रही, तो ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के खातों में प्रति वर्ष 15 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 12 हजार रुपये देने का वादा कर चुकी है.
महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर लगे थे आरोप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ जांच को डेढ़ साल तक टाला और अपने राजनीतिक अभियान के लिए उसी आरोपी से 508 करोड़ रुपये की रिश्वत ली, जबकि ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. यह जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी राजीव चन्द्रशेखर ने दी थी. उन्होंने कहा कि बघेल ने स्पष्ट रूप से वह किया है जो अब सभी को पता है कि उन्होंने ऐप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. उन्हें जवाब देना होगा कि वह पैसा कहां से आया और उन्होंने इस अवैध आपराधिक उद्यम पर प्रतिबंध लगाने पर कार्रवाई क्यों नहीं की – और वह कैसे धन इकट्ठा कर रहे हैं और ऐसे आपराधिक तत्वों के पैसे से राजनीतिक अभियान चला रहे हैं.’
सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब, कहा- सब प्लांटेड स्टोरी
महादेव ऐप मामले में सामने आए आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी के पास कुछ नहीं है ऐसे में ये सिर्फ प्लांटेड स्टोरी है. भाजपा औऱ ईडी दोनों मिलकर स्टोरी प्लांट कर रहे हैं. वो कभी किसी को मालिक बताते हैं तो फिर कभी किसी और को मालिक बताने लगते हैं. ड्राइवर पकड़ा जाता है जिसके भाजपा नेता से करीबी संबंध हैं. जो गाड़ी पकड़ी जाती है वो भाजपा के नेता की है. ये बता रहा है सब कुछ प्लांटेड है.