कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) 14 जून को रिलीज के लिए तैयार है. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर में कार्तिक आर्यन के कई अवतार नजर आ रहे हैं. इस किरदार को निभाने के लिए कार्तिक आर्यन ने 6 बार अपने लुक को बदला है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के 6 अलग-अलग लुक फैन्स के लिए सबसे बड़े सरप्राइज होने वाले हैं.
इस फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में लॉन्च किया. जब से कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का मच अवेटेड ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से सभी पर इसका जादू सिर चढ़ बोलते हुए देखा जा सकता है. शानदार कहानी वाली बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं. इतना ही नहीं फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलग-अलग लुक्स हर जगह काफी चर्चा बटोर रहे हैं. ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर बन गया है. इसमें दर्शकों को कार्तिक आर्यन के 6 अलग-अलग उमर के लुक्स दिखाए गए हैं. चलिए कार्तिक आर्यन के सभी अलग-अलग लुक्स पर एक नजर डालते हैं.
रेसलर: फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में कार्तिक आर्यन को लंगोट पहने रेसलर के रूप में दिखाया गया है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन, बॉडी लैंग्वेज और परफॉर्मेंस किरदार के हिसाब से एकदम सही है.
सैनिक: ट्रेलर में कार्तिक आर्यन को एक सैनिक के रूप में दिखाया गया है. इस लुक ने दर्शकों पर गहरा असर डाला है और जेहन में एक कभी न मिटने वाला छाप छोड़ा है. एक सैनिक की भूमिका निभाने के लिए ईमानदारी और कमिटमेंट की जरूरत होती है और कार्तिक आर्यन इस सभी क्वालिटीज के साथ इस किरदार में आसानी से फिट बैठते हैं. कार्तिक को एक सैनिक में होने वाले अनुशासन और बहादुरी दिखाते हुए देखा जा सकता है.
एथलीट: कार्तिक आर्यन का एथलेटिक फिजिक में ट्रांसफॉर्मेशन इंप्रेस करने वाला है. इस लुक ने फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है, खासकर तब जब वह जीतते नजर आते हैं. कार्तिक आर्यन ने एक एथलीट की भूमिका के लिए जरूरी इंटेंसिटी और डिटरमिनेशन को दिखाया है, जिससे यह लुक ट्रेलर में सबसे एक्साइटिंग दिखायी देता है.