करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को एक दशक से ज्यादा हो गया है. एक्टर जब करीना कपूर से मिले, तब वे पहले से दो बच्चों के बाप थे. अमृता सिंह से उनका तलाक 2004 में हो चुका था. दूसरी ओर, करीना कपूर ने शाहिद कपूर का साथ छोड़कर 10 साल बड़े सैफ अली खान का हाथ थामा था. करीना कपूर ने सैफ से करीब 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी करने का फैसला किया था, जिसका कारण प्यार नहीं कुछ और था. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर ने कुछ साल डेटिंग के बाद अक्टूबर 2012 में शादी कर ली थी. सैफ अली खान की पहले अमृता सिंह से शादी हुई थी. दोनों 2004 में अलग हो गए थे. उनके दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, जबकि करीना कपूर (kareena kapoor) से सैफ के दो बेटे हैं- तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान. करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान के साथ अपने रिलेशनशिप और शादी के बारे में खुलकर बातें कीं.
करीना कपूर ने द डर्टी मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में शादी और मां बनने की ख्वाहिश के बारे में बताया. करीना ने कहा कि वे अपने बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान की मौजूदगी में अपनी जिंदगी बिना किसी दबाव के जीना चाहती हैं.