कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से बाढ़ पीड़ितों के लिए 9000 करोड़ रुपये मांगे


मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंपी और पीड़ित लोगों और किसानों की मदद के लिए केंद्र से 16 हजार करोड़ रुपए के बाढ़ राहत पैकेज की मांग उठाई.

पीएम आवास में कमलनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब एक घंटे तक यह मुलाकात चली. पीएम से मिलकर निकलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रदेश में हुई तबाही और फसलों के नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी. साथ ही इस नुकसान की भरपाई के लिए 16 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मांगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *