‘कबीर सिंह’ की आलोचना पर बोले शाहिद,‘बाजीगर’ पर क्यों नहीं था बवाल


शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ की तुलना शाहरुख की फिल्म ‘बाजीगर’ और रणबीर कपूर की फिल्म संजू से करते हुए कहा-

शाहरुख खान ने फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी का मर्डर कर दिया था, तब किसी ने सवाल नहीं उठाया. जब फिल्म ‘संजू’ में सोनम कपूर के गले में मंगलसूत्र की जगह हीरो ने टॉयलेट सीट डाल दिया, तब भी किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा, तो कबीर सिंह को लेकर इतना हल्ला क्यों है.

शाहिद कपूर ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. कबीर सिंह एक एडल्ट फिल्म थी, आप सही और गलत में फर्क कर सकते हैं. क्या आप ये कहना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने लोगों को चोरी करना सिखाया.

शाहिद ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ये एक बिगड़े हुए करेक्टर की कहानी है. इसमें प्रीति का किरदार ज्यादा मजबूत है.

कबीर सिंह 21 जून को भारत में 3123 स्क्रीन और विदेशों में 493 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट है. पहले दिन फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये कमाए थे. यहां तक की शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के होने के बाद भी पहले दिन सिर्फ 19 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *